What is Personal Computer? पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ?

Personal Computer | Computer | What is Personal Computer | Personal Computer in hindi

 

आज के इस लेख में आप जानेंगे Personal Computer (PC) क्या है और कितने प्रकार का होता है.

Personal Computer (PC) :- एक तरह का व्यक्तिगत प्रयोग हेतु छोटा, कम खर्चे वाला बनाया गया कंप्यूटर (Computer) है. यह माइक्रोप्रोसेसर Microprocessor प्रौद्योगिकी पर आधारित है.

व्यापार के क्षेत्र में इसका उपयोग एकाउंटिंग (Accounting), वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing), डेस्कटॉप प्रकाशन (Desktop Publishing), स्प्रेडशीट, एवं डेटा बेस प्रबंधन आदि के लिए होता है.

पर्सनल कम्प्यूटर का प्रयोग घरों में मनोरंजन के लिए, e-मेल देखने तथा छोटे - छोटे दस्तावेजों को तैयार करने में किया जाता है.

पर्सनल कम्प्यूटर का विकास (Development of Personal Computer): पर्सनल कम्प्यूटर 1970 के दशक में दिखाई दिया था. 1970 में माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) का विकास हुआ और माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) के विकास ने Personal Computer (PC) का विकास किया सर्वप्रथम सबसे लोकप्रिय Personal Computer (PC) एप्पल II 1977 में एप्पल के द्वारा लाया गया था. सन्न 1981 में IBM (International Business Machine) ने अपना पहला Personal Computer (PC) IBM PC के नाम से बनाया था. यह उस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय था.

पर्सनल कम्प्यूटर के भाग (Parts of Personal Computer):- यह यानी पीसी कई भागों से मिलकर बना है.

जैसे:- 

1. System Unit (सिस्टम यूनिट):- पर्सनल कम्प्यूटर (PC) द्वारा किये जाने वाले सभी कार्य इसी के द्वारा नियंत्रित होते हैं. यह पी सी का मुख्य भाग होता है. 

इसे दो भागों में बांटा गया है.

1- Desktop Type (डेस्कटॉप टाइप):- यह सिस्टम यूनिट वर्गाकार बॉक्स की तरह होता है और मॉनिटर इसके ऊपर रखा जाता है.


2- Tower Type (टावर टाइप):- यह सिस्टम यूनिट एक टावर की तरह बॉक्स में होता है जो मोनिटर के बगल में रखा जाता है. तथा इसमें अतिरिक्त भण्डारण उपकरण को स्थापित करने के लिए आसान होता है.


यह भी जानें

What is Memory | What is Memory in Hindi | Memory क्या है?

 Input Devices in Hindi

Output Devices (आउटपुट डिवाइस)
 
कम्प्यूटर के प्रकार

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने