कम्प्यूटर का सामान्य परिचय (General Introduction of Computer)

 

कम्प्यूटर का सामान्य परिचय (General Introduction of Computer):


 

 

कम्प्यूटर क्या है? (What is Computer?)

 

कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो मानव के कठिन से कठिन कार्यों को तीव्र गति से करता है, इसकी क्षमता सीमित है यह अंग्रेजी शब्द Compute से बना है जिसका अर्थ गणना करना होता है.

इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकठ्ठा करने के लिए होता है.

कम्प्यूटर एक यंत्र है जो डेटा ग्रहण करता है, व सोफ्तेअरे या प्रोग्राम के अनुसार किसी भी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है.

कम्प्यूटर को कृत्रिम बुध्दि की संज्ञा दी गई है. इसकी स्मरण शक्ति मानव की तुलना में उच्च होती है.

 

कम्प्यूटर सम्बंधित प्रारंभिक शब्द (Elementary words Relating to Computer)

1.      डेटा (Data) – यह अव्यवस्थित अकड़ा या तथ्य है. यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है. साधारणता डेटा को दो भागों बांटा गया है –

(i)                 संख्यात्मक डेटा (Numerical Data) – जहाँ पर 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग किया जाता है वह संख्यात्मक डेटा कहलाता है.

जैसे – मोबाइल नंबर, कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, रोल नंबर, अंक गणितीय संख्याएं आदि.

(ii)               अल्फन्यूमेरिक डेटा (Alphanumeric Data) – जहाँ पर डेटा में अंकों, अक्षरों, तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है अल्फान्यूमेरिक डेटा कहलाता है.

जैसे – पता (Address) आदि.

2.      सूचना (Information) – यह एक अव्यवस्थित डेटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम होता है, जो अव्यवस्थित होता है.

 

 

कम्प्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer)

1.       यह तीव्र गति से कार्य करता अर्थात समय की बचत होती है.

2.       यह त्रुटी रहित कार्य करता है कोई गलती नहीं करता है.

3.      यह स्थाई विशाल भण्डारण क्षमता की सुविधा प्रदान करता है.

4.      यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार निर्णय लेने में सक्षम है.

 

कम्प्यूटर के उपयोग (Uses of Computer)

1.      व्यापार में

2.  शिक्षा के क्षेत्र में

3.   वैज्ञानिक अनुसन्धान में

4.     रेलवे आरक्षण में

5.    बैंकों में

6.   चिकित्सा विज्ञान में

7.    प्रकाशन में

8.     प्रशासन में

9.     मनोरंजन में

10  संचार

 

कम्प्यूटर के कार्य (Function of Computer)

1.      डेटा संकलन (Data Collection)

2.      डेटा संचयन (Data Storage)

3.      डेटा संसाधन (Data Processing)

4.      डेटा निर्गमन Data Output)

 

डेटा प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में अंतर: (Data Processing and Electronic Data Processing)

कम्प्यूटर निर्माण के पहले कोई भी लिखा पढ़ी, बही खाता हस्तचालित तरीके से किया जाता था जिसे डेटा प्रोसेसिंग कहते हैं. जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ जो काम हम हस्तचालित तरीके से करते थे वह काम कम्प्यूटर से किया जाने लगा और कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है इसलिए इसे इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग कहते हैं.

डेटा प्रोसेसिंग का मुख्य लक्ष्य अव्यवस्थित डेटा (Raw Data) से व्यवस्थित डेटा (Information Data) प्राप्त करना है. जिसका उपयोग निर्णय लेने के लिए होता है.


 

 






 

 























 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने