माउस (Mouse) क्या है in Hindi | What is Mouse? in Hindi
माउस (Mouse):
माउस एक इनपुट डिवाइस है. सन्न 1977 ई. में डगलस सी इन्जेल्वरर्ट द्वारा इसका आविष्कार किया गया था. इसमें लेफ्ट, राईट बटन तथा बीच में एक स्क्रॉल व्हील होता है. माउस के पॉइंटर को स्क्रीन पर किसी निश्चित स्थान पर क्लिक करना होता है. इसे पोइंटिंग डिवाइस भी बोला जाता है. माउस दो बटन, तीन बटन तथा ऑप्टिकल माउस भी होते हैं. माउस के नीचे एक रबर बॉल होता है, जिससे माउस को सतह पर हिलाने से मदद मिलती है.
माउस के मुख्य रूप से चार कार्य होते हैं -
(1) - लेफ्ट क्लिक (Left Click):- माउस की लेफ्ट बटन को एक बार दबाकर छोड़ने पर एक आवाज (Clicking Sound) देता है एवं स्क्रीन पर किसी एक ऑब्जेक्ट का चयन (सिलेक्ट) करता है. जैसे किसी फोल्डर पर एक बार क्लिक करने पर फोल्डर रंग नीला हो जाता है मतलब इसका चयन हो गया है. इस बटन का उपयोग ओके (OK) के लिए किया जाता है.
(2) - राईट क्लिक (Right Click):- राईट बटन को एक बार दबाकर छोड़ने पर यह स्क्रीन पर कमांड की लिस्ट देता है, यह ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज को एक्सेस करने में उपयुक्त होता है.
(3) - डबल क्लिक (Double Click):- माउस के लेफ्ट बटन जल्दी - जल्दी दो बार दबाकर छोड़ने को डबल क्लिक कहा जाता है. इसका प्रयोग किसी फाइल या फोल्डर अथवा डॉक्यूमेंट को खोलने (Open) करने के लिए होता है.
(4) - ड्रैग और ड्रॉप (Drag and Drop):- इसका प्रयोग किसी चीज एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए होता है. जैसे हमें कोई फोल्डर या फाइल को एक जगह से दूसरी जगह लेजाना है तो उस चीज के ऊपर माउस की लेफ्ट बटन को दबाये हुए स्क्रीन पर किसी दूसरी जगह छोड़ देते हैं. जिसके फलस्वरुप वह चीज (Item) दूसरी जगह स्थाननान्त्रित हो जाता है. इस प्रक्रिया को ड्रैग और ड्रॉप (Drag and Drop) कहा जाता है.