Input Devices in Hindi
Computer Course in Hindi | Input Device | Input Device in hindi
एक कम्प्यूटर को चलाने के लिए इनपुट और आउटपुट दोनों डिवाइस होते हैं.
इनपुट डिवाइस क्या है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
यहाँ कुछ प्रमुख उपकरण निम्नलिखित हैं.
(1) - की-बोर्ड
(2) - माउस
(3) - ट्रैकबॉल
(4) - जायस्टिक
(4)- जायस्टिक (Jaystick)
5- स्कैनर (Scanner)
6- माइक्रोफोन (Microphone)
7- वेबकैम (Web Cam)
8- बार कोड रीडर (Bar Cod Reader)
9- ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader)
10- एम आई सी आर (MICR- Magnatic Ink Character Reader)
11- ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader)
12- किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader)
13- स्पीच रेकग्नीशन सिस्टम (Speech Recognition System)
14- लाइट पेन (Light Pen)
15- टच स्क्रीन (Touch Screen)
(1) - की-बोर्ड:- यह कम्प्यूटर की प्रमुख इनपुट डिवाइस में से एक है. इसके उपयोग से कम्प्यूटर में टेक्स्ट (अक्षर) न्यूमेरिकल की एंट्री कर सकते हैं.
की-बोर्ड सभी अक्षर टाइपराईटर की तरह क्रम से होते हैं, परन्तु की-बोर्ड में टाइपराइटर से ज्यादा बटन होते हैं. इसमें कुछ फंशन बटन भी होती हैं. जिनको बार बार किये जाने वाले कार्यों के लिए निर्धारित किया जाता है. जैसे F1 बटन को सहायता के लिए प्रयोग किया जाता है. इसे कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए लिए एक पोर्ट बना होता है पहले के कम्प्यूटरों में PS/2 पोर्ट बने होते थे और PS/2 की-बोर्ड भी आते थे परन्तु आज के समय में USB की-बोर्ड भी आने लगे साथ ही वायरलेस की-बोर्ड भी आने लगे हैं. जिन्हें कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए USB पोर्ट का प्रयोग किया जाता है. और इसके उपयोग से कम्प्यूटर में टेक्स्ट (अक्षर) न्यूमेरिकल की एंट्री कर सकते हैं. की-बोर्ड में पाँच प्रकार के महत्वपूर्ण की (Keys) होती हैं.औरअधिक जानें
(2) - माउस:- माउस एक इनपुट डिवाइस है. सन्न 1977 ई. में डगलस सी इन्जेल्वरर्ट द्वारा इसका आविष्कार किया गया था. इसमें लेफ्ट, राईट बटन तथा बीच में एक स्क्रॉल व्हील होता है. माउस के पॉइंटर को स्क्रीन पर किसी निश्चित स्थान पर क्लिक करना होता है. इसे पोइंटिंग डिवाइस भी बोला जाता है. माउस दो बटन, तीन बटन तथा ऑप्टिकल माउस भी होते हैं. माउस के नीचे एक रबर बॉल होता है, जिससे माउस को सतह पर हिलाने से मदद मिलती है.
माउस के मुख्य रूप से चार कार्य होते हैं - जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
(3) - ट्रैकबॉल:- यह माउस का ही एक विकल्प होता है. इसके ऊपर एक बॉल लगा होता है जिसे हाँथ से घुमाकर पॉइंटर की दिशा में परिवर्तित किया जाता है. इसका प्रयोग चिकित्सा में, कैड तथा कैम में होता है.
(4) - जायस्टिक:- इसका प्रयोग विडियो तथा कम्प्यूटर गेम खेलने के लिए होता है. इसकी कार्य प्रक्रिया ट्रैकबॉल की तरह ही होता है.
5- स्कैनर (Scanner):- इसका प्रयोग जैसे टेक्स्ट अथवा चित्र को डिजिटल रूप से परिवर्तित करने में होता है. जिसे हम लोग स्क्रीन पर देख सकते हैं. यह भी एक इनपुट डिवाइस है. यह फोटो कॉपी मशीन की तरह दिखता है.
6- माइक्रोफोन (Microphone):- इसका प्रयोग किसी भी तरह की आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए होता है.
7- वेबकैम (Web Cam):- इस इनपुट उपकरण का उपयोग इन्टरनेट पर फोटो देखने फोटो लेने के लिए होता है. इसके प्रयोग से दूर बैठे आदमी का फोटो इन्टरनेट की सहायता से देख सकते हैं. लेकिन दूसरे आदमी के पास भी वेबकैम उपलब्ध होना चाहिए. यह डिजिटल कैमरा की तरह होता है इसको कम्प्यूटर से जोड़कर इनपुट उपकरण के रूप में प्रयोग किया जाता है.
8- बार कोड रीडर (Bar Cod Reader):- यह एक पॉइंट ऑफ सेल्स डेटा रिकॉर्डिंग होता है. सुपर मार्केट में मूल्य तथा डेटा अपडेट करने हेतु इसका प्रयोग किया जाता है. सुपर मार्केट में प्रत्येक सामान के ऊपर सफ़ेद एवं काले रंग की एक पट्टी बनी होती है जिसे बार कोड कहते हैं. जिसे बार कोड रीडर द्वारा स्कैन किया जाता है. जो डिजिटल रूप से कम्प्यूटर में भेजा जाता है. आज के समय में बार कोड रीडर (Bar Code Reader) का प्रयोग सुपर मार्केट, पोस्ट ऑफिस, तथा बैंकों आदि में किया जाता है.
9- ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader):-ASCII यह हाँथ से लिखा हुआ डेटा या टाइप किया हुआ डेटा को पढ़ सकता है. यह एक स्कैनर तथा विशेष सॉफ्टवेयर का संयोजन है. जो प्रिंट डेटा या हाँथ से लिखे डेटा को ASCII में परिवर्तित करता है. इसका प्रयोग कागज वाले रिकॉर्ड को इलेक्ट्रिक्स फाइलिंग अथवा स्कैन चालान को स्प्रेडशीट में परिवर्तन करने के लिए होता है.
10- एम आई सी आर (MICR- Magnatic Ink Character Reader):- चुम्बकीय स्याही द्वारा लिखे या दस्तावेज को इसके द्वारा पढ़ लिया जाता है, या कम्प्यूटर में संग्रह किया जाता है. बैंकों में इस टेक्नोलॉजी उपयोग होता है. चुम्बकीय स्याही और स्पेसल फॉण्ट के संयोजन से प्रति घंटे हजारों चेक स्कैन किया जा सकता है. इस कारण समय की भी बचत होती है और तेज गति से काम भी किया जा सकता है.
11- ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader):- इसका उपयोग किसी फॉर्म या कार्ड पर विशिष्ट स्थानों पर डाले गए चिन्हों को पढने के लिए होता है. इसमें उच्च तीव्रता वाले प्रकाशीय किरणों को डालकर चिन्हों को पढ़ा जाता है. इसका प्रयोग लाटरी टिकट, फॉर्म एवं उत्तरपुस्तिका को जांचने में किया जाता है.
12- किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader):- यह एक छोटा सा कार्ड है जिसमें पंच छेद रहते हैं. जैसे की किसी दूकान में कपड़े में एक कार्ड लगा रहता है जिसे खरीदने खरीदने के बाद निकाल दिया जाता है तथा कम्प्यूटर में प्रोसेस के भेज दिया जाता है.
13- स्पीच रेकग्नीशन सिस्टम (Speech Recognition System):- यह माइक्रोफोन या टेलीफोन द्वारा बोले गए शब्दों को ध्वनि में परिवर्तित करता है. यह शब्दों और कमांड नियंत्रण डेटा प्रविष्ट और दस्तावेज तैयार करने हेतु उपयोग किया जा सकता है. यह बोले हुए शब्दों को मशीन के पढ़ने लायक इनपुट में बदल देता है.
इसका उपयोग वोइस डायलाग, सरल डेटा प्रविष्ट, स्पीच से टेक्स्ट प्रोसेसिंग एवं हवाई कांकपिट में होता है. जो व्यक्ति कम्प्यूटर इनपुट के लिए अपने हांथों का प्रयोग नहीं कर सकते वो व्यक्ति इसकी मदद से कम्प्यूटर में कार्य कर सकते हैं.
14- लाइट पेन (Light Pen):- इसका प्रयोग डायरेक्ट स्क्रीन पर चित्र बनाने या कुछ भी लिखने के लिए होता है.
15- टच स्क्रीन (Touch Screen):- इसके द्वारा स्क्रीन को स्पर्श करने पर पता लगा लेता है की हमने इसको कहा छुआ (स्पर्श) किया. इसका प्रयोग सार्वजानिक सुचना केन्द्रों एवं एटीएम (ATM) में उपलब्ध विकल्पों को चुनने के लिए किया जाता है.