Input Device (इनपुट उपकरण)

 Input Device, Input Device of Computer

एक कम्प्यूटर सुचारू रूप से चलाने के लिए इनपुट तथा आउटपुट दोनों उपकरणों की जरुरत होती है आज आप जानेंगे की इनपुट डिवाइस क्या है और इनपुट डिवाइस के नाम की कौन कौन - कौन से इनपुट डिवाइस होते हैं.

कीबोर्ड क्या है?

इनपुट डिवाइस एक ऐसा डिवाइस जिसके द्वारा कम्प्यूटर को निर्देश दिया जाता है और इनपुट उपकरणों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्य करता है और हमें दिए गए निर्देश के अनुसार आउटपुट प्रदान करता है.

यहाँ कुछ इनपुट उपकरणों के नाम हैं.

1- कीबोर्ड (Keyboard)

2- माउस (Mouse)

3- ट्रैकबॉल (Trackball)

4- जायस्टिक (Jaystick)

5- स्कैनर (Scanner)

6- माइक्रोफोन (Microphone)

7- वेबकैम (Web Cam)

8- बार कोड रीडर (Bar Cod Reader)

9- ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader)

10- एम आई सी आर (MICR- Magnatic Ink Character Reader)

11- ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader)

12- किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader)

13- स्पीच रेकग्नीशन सिस्टम (Speech Recognition System)

14- लाइट पेन (Light Pen)

15- टच स्क्रीन (Touch Screen)

तो आपने जाना की इनपुट डिवाइस क्या है एवं इनपुट डिवाइस के नाम, इनपुट डिवाइस कौन-कौन से हैं.


और भी  जानें  नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें.

कम्प्यूटर का सामान्य परिचय

कम्प्यूटर की पीढियां (Generation of computer)

Computer Basic Course इन हिंदी



 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने