कम्प्यूटर का विकास (Development of Computer):
कम्प्यूटर एक मानव निर्मित मशीन है जो हमारे काम करने, रहने, खेलने आदि के सभी तरीकों को बदल दिया है.यह हमारे जीवन में हर पहलू को किसी न किसी तरह से छुआ है. यह अविश्वशनीय अविष्कार ही कम्प्यूटर है. यह लकड़ी के अबेकस से शुरू होकर उवीनतम उच्च गति माइक्रोप्रोसेसर में परिवर्तित हो गया है.कम्प्यूटर का इतिहास (History of computer) :
1. अबेकस (Abacus): पुराने समय में गणना करने के लिए एबैकस का उपयोग किया जाता था. यह एक यन्त्र है जिसका उपयोग आंकिक गणना के लिए किया जाता है. गणना तारों में पिरोय मोतियों के द्वारा किया जाता है. इसका आविष्कार चीन में हुआ था.
2. पास्कल कैलकुलेटर (Pascal Calculator): प्रथम गणना मशीन का निर्माण सन्न 1645 फ़्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने किया था उस कैलकुलेटर में इन्टर लौकिंग गियर्स (Inter Locking Gears) का उपयोग किया गया था, जो 0 से 9 संख्या को दर्शाता था. यह केवल जोड़ या घटाव करने में सक्षम था. इसे एडिंग मशीन (Adding Machine) भी कहा जाता था.
3. एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine): सन्न 1801 में जोसफ मेरी जैकवार्ड ने स्वचालित बुनाई मशीन (Automated Weaving Loom) का निर्माण किया. इसमें धातु के प्लेट को छेदकर पंच किया गया था जो कपड़े की बुनाई को नियंत्रित करने में सक्षम था.
सन्न 1820 में एक अंग्रेज आविष्कारक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने डिफरेंस इंजन (Deference Engine) तथा बाद में अनालितिकल इंजन (Analytical Engine) बनाया.
चार्ल्स बैबेज के कॉन्सेप्ट का उपयोग कर पहला कम्प्यूटर प्रोटोटाइप का निर्माण किया गया. इसी कारण चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का जन्मदाता (Father of Computer) कहा गया है.
दस वर्ष के मेहनत के बावजूत पूर्ण रूप से वह सफल नहीं हुए. सन्न 1842 में लेडी लवलेश (Lady Lavelace) ने एक पेपर L. F. Menabrea on the Analytical Engine का इटालियन से अंग्रेजी में रूपांतरण किया. अगास्टा ने ही एक पहला Demonstration Program लिखा और उनके बाइनरी अर्थमेटिक के योगदान को जॉन वाँन न्यूमैन ने आधुनिक कम्प्यूटर के विकास के लिए उपयोग किया. इसलिए अगास्टा को 'प्रथम प्रोग्रामर' तथा 'बाइनरी प्रणाली का अविष्कारक' कहा जाता है.
4. हरमैन हौलर्थ और पंचकार्ड (Herman Hollerth and Punch Cards) : सन्न 1880 के लगभग हौलर्थ ने पंच कार्ड का निर्माण किया, जो आज के कम्प्यूटर कार्ड की तरह होता था. उन्होंने हाँलर्थ 80 कॉलम कोड और सेंसस तेबुलेटिंग मशीन (Census Tabulator) का भी आविष्कार किया.
5. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर (First Electronic Computer): सन्न 1942 मेंहॉवर्ड यूनिवर्सिटी के एच आइकन ने एक कम्प्यूटर का निर्माण किया. यह कम्प्यूटर Mark I आज के कम्प्यूटर का प्रोटोटाइप था. सन्न 1946 में ENIAC (Electronic Numerical Integrated and Calculator) का निर्माण हुआ. जो प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था.